News India24 uk

No.1 News Portal of India

फरार चल रहे तीन वारंटीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

strong>विकासनगर-पुलिस ने ग्राम भट्टावाली, पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर फरार चल रहे तीन वारंटीयो को गिरफ्तार किया।बताया गया कि तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध विकासनगर में वर्ष 2010 में झगड़े के मामले में एक मुकदमा पंजीकृत है जिसमें अभियुक्तगण काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।

वारंट जारी होने के बाद थाना विकासनगर में गैर जमानती वारंटियो की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा 13 जून को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण हरपाल सिंह पुत्र स्व० दीप सिंह निवासी भट्टोवाली,पावटा साहिब, हिमाचल उम्र 60 वर्ष,विजय कुमार पुत्र श्री सुमेर निवासी निवासी भट्टोवाली, पावटा साहिब, हिमाचल उम्र 32 वर्ष और विनोद पुत्र श्री दर्शन निवासी निवासी भट्टोवाली, पावटा साहिब, हिमाचल उम्र 39 वर्ष को छापेमारी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से बाद में तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उo निo प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल,का० कुलदीप और का० गौरव शामिल रहे।

error: Content is protected !!