विकासनगर- कुल्हाल पुलिस के द्वारा लगातार ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिस क्रम में कुल्हाल पुलिस ने 3 वाहनों कोशिश करने की कार्यवाही की गई।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा अन्य राज्यों से प्रतिबंधित खनन सामग्री और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध उनके द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अब तक उनके और उनकी टीम के द्वारा सैकड़ों अवैध खनन और ओवरलोड में लिप्त वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।24 जून और 25 जून की मध्य रात्रि मटक माजरी धर्मकांटे पर हिमाचल की और से आने वाले वाहनों को चेक किया गया तो 03 वाहनों में ओवरलोड डस्ट के नीचे प्रतिबंधित अवैध धूलि बजरी पाई गई उक्त 03 वाहनों के विरूद्ध सीज करने की कार्यवाही की गई। सीज किए गए वाहनों की अवैध खनन के संबंध में खनन विभाग को रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।
चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि जब इन वाहनों को रोका गया तो वाहन चालकों के द्वारा गाड़ी में सीमेंट होना बताया गया जब कुल्हाल पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई तो उक्त वाहनों में डस्ट और डस्ट के नीचे धुली बजरी पाई गई और जब उन वाहनों का तोल कांटा कराया गया तो वाहनों में ओवरलोड सामग्री होना भी पाया गया। प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि खनन माफियाओं ने एक नए विकल्प के रूप में आईसर के माल ढोने वाले वाहनों में रस्सा तिरपाल बांधकर प्रतिबंधित खनन सामग्री को परिवहन करने के लिए चुना है जिससे कि कोई इन वाहनों पर शक भी ना कर सके लेकिन पुलिस की सजगता के चलते उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई।
पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोड में तीन वाहनों पर की कार्यवाही
