उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य को नशामुक्त बनाने की तैयारी चल रही है। इस संदर्भ में पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में देहरादून स्थित सरदार पटेल भवन में एंटी ड्रग्स दिवस सेमिनार हुआ।
इस सेमिनार में उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई जो उत्तराखंड प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पुलिस विभाग वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है इसी के तहत समय-समय पर ऐसे सेमिनार का आयोजन किया जाता है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ऐसे कई स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां से ड्रग्स सप्लाई का काम किया जाता है। पुलिस महानिदेशक का कहना है कि ऐसी जगहों पर जल्द ही पुलिस की कार्रवाई देखने को भी मिलेगी।