News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने 190 किलो गोमांस के साथ किया दो तस्करों को गिरफ्तार

विकासनगर-उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण स्क्वॉयड की हरिद्वार (Haridwar) ईकाई ने विकासनगर में संयुक्त रूप से छापेमारी कर विकानसगर मुस्लिम बस्ती से दो अभियुक्त हारुन पुत्र इमरान निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर व रिहान पुत्र नौशाद निवासी C/O हारुन पुत्र इमरान निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर देहरादून को हारुन की मीट की दुकान से 190 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दो अभियुक्त सरवर अली पुत्र ईनाम,जब्बार पुत्र इनाम निवासी गण खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही हुंडई वर्ना कार UA07Q0055 और एक इलेक्ट्रनोनिक तराजु भी जप्त कर लिया है।

पुलिस टीम में उ0नि0 शरद सिह उत्तराखण्ड गौवंश सरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र के रोशनाबाद हरिद्वार,Add.si ऋषिपाल सिंह उत्तराखण्ड गौवंश सरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र के रोशनाबाद हरिद्वार,HC 356 सुनील सैनी , उत्तराखण्ड गौवंश सरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र के रोशनाबाद हरिद्वार ,कानि0.1306 राजेन्द्र रावत उत्तराखण्ड गौवंश सरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र के रोशनाबाद हरिद्वार, कानि0. 277 ब्रज किशोर उत्तराखण्ड गौवंश सरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र के रोशनाबाद हरिद्वार और विकासनगर से कानि0624 सोहन थाना विकासनगर,कानि01226 मुकेश कुमार थाना विकासनगर शामिल रहे।

error: Content is protected !!