एसटीएफ ने कुल्हाल पुलिस की मदद से एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की
उत्तराखंड एसटीएफ ने कुल्हाल पुलिस के सहयोग से 1 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर जावेद को गिरफ्तार किया है। जावेद पर कई संगीन धाराओं में विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज हैं।हरिद्वार चीता पुलिस के दो जवानों को गोली मार कर भागने वाले इस कुख्यात की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम था घोषित।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF आयुष अग्रवाल द्वारा पकड़े गये एक लाख के ईनामी अपराधी के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि दिनांकः 16.10.22 को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र थाना लक्सर की चीता पुलिस के जवानो को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश लक्सर कस्बे के एक सुनार को लूट के ईरादे से आये हुये है और वे संदिग्ध व्यक्ति दुर्गा मन्दिर ओवर ब्रिज लक्सर के नीचे घूम रहे है। इस सूचना पर चीता पुलिस के दो जवान का0 सुरेन्द्र शर्मा व का0 पंचम को लक्सर वालावाली पुल के नीचे एक मोटर साईकिल में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर उन्हें रोककर पूछताछ करने लगे तो वो अचानक चीता पुलिस पर फायर करते हुये भागने लगे, इस मुठभेड़ के दौरान इनमे से एक बदमाश को का0 सुरेन्द्र शर्मा ने दबोच लिया था किन्तु उसके अन्य साथियों द्वारा फिर चीता पुलिस पर जान से मारने की नीयत से कई राउण्ड फायर कर दिये इस दौरान कानि0 पंचम के पैर में गोली लग गयी और वो पकड़ा गया व्यक्ति अपने साथियों के साथ भागने लगा, गोली चलाने वाले व्यक्ति का0 पंचम प्रकाश द्वारा लडखड़ाते हुये उसका पीछा कर रहा था इसी बीच वहीं मौके पर पहुंचीं थाना लक्सर की दूसरी चीता में तैनात कर्मचारी कानि0 सतेन्द्र व का0 राजेन्द्र ने अपनी मोटर साईकिल से कां0 पंचम प्रकाश के साथ तीनों बदमाशों का पीछा किया तो तीनों बदमाषों द्वारा उक्त चीता कर्मियों पर भी जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये जिसमें से एक गोली एक अन्य कानि0 राजेन्द्र सिंह पैर पर लग गयी तथा वह बदमाश पप्पू नर्सिंग होम के पास एक पीले रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर सवार दो अन्य बदमाशो के साथ फायर करते हुये भाग गये। यह घटना बहुत ही सनसनीखेज थी, जिसमें सभी अपराधियों को पकड़ा जाना आवष्यक था।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम विगत वर्ष 2022 से ही उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत थी व हरियाणा, पष्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि पर दबिष दी जा रही थी। अपराधियों द्वारा किसी भी मोबाईल आदि का प्रयोग नही किया जा रहा था ना ही अपने घर/रिष्तेदारो/जान पहचान वालो से किसी भी प्रकार से सम्पर्क किया जा रहा था। इस पर एसटीएफ की टीम द्वारा मैनुवल पुलिसिंग अपनाते हुये कुछ दिवस पूर्व इस घटना में संलिप्त शातिर लुटेरे फुरकान को गिरप्तार किया जा चुका है। फिर इसके बाद इस शातिर बदमाश के मुख्य अभियुक्त जावेद को लेकर एसटीएफ द्वारा दुबारा से रणनीति बनायी गयी *मैनुवल पुलिंसिग अपनाते हुये जावेद का फेमिली चार्ट बनाकर प्रत्येक सदस्यों की निगरानी की जा रही थी इसी दौरान जानकारी प्राप्त कि जावेद का एक भाई विकासनगर कालसी मे आम के बगीचे मे काम कर रहा है पुलिस द्वारा इस पर भी नजर रखी जा रही थी* फिर इसी दौरान यह जानकारी मिली कि जावेद की ससुराल कुंजा मे है एसटीएफ पुलिस टीम को विगत कुछ दिन पूर्व से कुंजा मे डेरा डाले हुई थी व अंदेशा था कि जावेद अपनी पत्नी को मिलने कभी कभी आता है।
कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के सहयोग से एसटीएफ को आज दिनांक 18/07/2023 जानकारी मिली कि जावेद ग्राम कुंजा विकास नगर में अपनी ससुराल में आया हुआ है इस सूचना पर एसटीएफ की टीम अबुल कलाम के नेतृत्व मे स्थानीय पुलिस की मदद लेकर एसटीएफ की टीम द्वारा जावेद के ससुराल मे दबिश दी गयी तो जावेद पुलिस देखकर पीछे दीवार कूदकर भागने लगा जिसे मौके पर ही पकड़ लिया व थाना लकसर के मुकदमा अपराध संख्या मु0अ0स0 991/22 धारा- 307/145/148 भादवि मे गिरफ्तार किया गया।
अपराधी जावेद पुत्र इदरीश निवासी ग्राम लण्ढौरा गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारन,जनपद सहारनपुर उम्र 30 वर्ष जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंग मुकीम काला का सक्रिय सदस्य रहा है। मुकीम काला की मृृत्यू के बाद साबिर गैंग के साथ मिलकर लूट व डकैती की आपराधिक घटनाओं को अन्जाम दे रहा था। साबिर निवासी जंधेदी शातिर बदमाश रहा है जिसको उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनकॉउंटर मे मार गिराया था तब से ये लोग अपना गैंग बनाकर वरदात को अंजाम दे रहा था ।
बताया गया कि अपराधी जावेद का एक लंबा अपराधी इतिहास है अपराधी जावेद पर कई संगीन धाराओं में लगभग 16 मामले दर्ज हैं अपराधी जावेद को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसटीएफ के पुलिस निरीक्षक अबूल कलाम,उ0नि0 याजवेन्द्र बाजवा,उ0नि0 दिलबर नेगी,उ0नि0 विघादत्त जोषी,अ0उ0नि0 प्रदीप चौहान,हे0का0 बृृजेन्द्र चौहान,हे0का0 सजॅय कुमार,हे0का0 महेन्द्र सिंह नेगी,का0 मोहन असवाल और थाना विकासनगर पुलिस से निरीक्षक श्री संजय कुमार चौकी प्रभारी कुलहाल प्रवीण सैनी कांस्टेबल रहीस अन्य पुलिस बल शामिल रहे।