विकासनगर: खनन पट्टे पर पट्टा स्वामी द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं खनन पट्टे की आड़ में पट्टे की सीमा से बाहर पूरी यमुना नदी में करवाया जा रहा है आवैध खनन और नदी पर हिमाचल राज्य में लगे स्टोन क्रेशर प्लांट से भरकर आ रहे प्रतिबंधित खनन सामग्री के वाहनों की कराई जा रही है निकासी।
आपको बता दें कि विकासनगर तहसील क्षेत्र के ढकरानी गांव में यमुना नदी से लगती एक निजी नाम भूमि लगभग 35 बिघा भूमि में खनन पट्टा आवंटित है जिसमें ना तो कोई डीमार्केशन के पिलर वगैरा लगवाए गए हैं । पट्टा स्वामी उक्त खनन पट्टे की आड़ में पट्टे की सीमा के बाहर पूरी यमुना नदी में जमकर अवैध खनन करवा रहा है। यमुना नदी में सीमांकन पर पिलर ना लगवाने की वजह से खनन कार्य करवाने के लिए स्वीकृत खनन पट्टे की भूमि का कोई अता पता नहीं है जिसके चलते खनन सामग्री ढोने वाले वाहन पट्टे की सीमा से बाहर यमुना नदी मैं कहीं से भी खनन सामग्री भरकर निकल रहे हैं नदी से खनन सामग्री भरकर निकलने वाले वाहनों को बिना तोल कांटा किये निकाला जा रहा है एक रवन्ने पर सभी वाहन आवैध रूप से कंयी-कंयी चक्कर लगा रहे हैं।
दूसरा पट्टा स्वामी के हौसले इतने बुलंद हैं की पूरी यमुना नदी में अवैध खनन करनेवाने के साथ-साथ पट्टा स्वामी अपने पट्टे का इस्तेमाल हिमाचल राज्य से प्रतिबंधित खनन सामग्री को निकासी करवाने के लिए कर रहा है पट्टे से रोजाना सैकड़ो वाहन रात्रि के समय यमुना नदी पार कर हिमाचल राज्य में लगे स्टोन क्रशर से प्रतिबंधित खनन सामग्री लेने के लिए जाते हैं और प्रतिबंधित खनन सामग्री भरकर पट्टे के रास्ते से ही बिना रोक-टोक निकल जाते हैं जिसके बदले में पट्टा स्वामी आवैध रूप से निकलने वाले वाहनों से आवैध रूप से कुछ शुल्क वसूलत है और साथ ही अपने खनन पट्टे का रवन्ना देकर निकासी करवाता है जिसको वह पोर्टल बंद होने से पहले ही काट कर रख लेता है।
पट्टा स्वामी के इस अवैध कार्य से सरकार को रोजाना लाखों रुपए के राजस्व की हानि पहुंच रही है वही जब इस बाबत जिला खान अधिकारी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मामला संज्ञान में लाया गया है जिसकी जल्द ही जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।