News India24 uk

No.1 News Portal of India

भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में पुलिस ने 12 अभियुक्तों के खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट में किया मुकदमा दर्ज, आवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को भी जल्द किया जाएगा जब्त

देहरादून: राजधानी देहरादून में लंबे समय से सक्रिय भूमाफियाओं सहित मादक पदार्थों तस्करी एवं अन्य आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों पर कड़ा शिकंजा करते हुए दून पुलिस ने गैंग लीडर ताजदीन व आबिद सहित 12 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है.. इतना ही नहीं इन सभी अपराधियों की अवैध अर्जित सम्पतियों को भी चिन्हित किया जा रहा हैं. ताकि जल्द ही गैंगस्टर एक्ट 14 (A) के अंतर्गत इनकी अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित की जा सकें.. पुलिस के अनुसार गैंगस्टर की परिधि में 12 अभियुक्तों के खिलाफ जनपद देहरादून के अलग-अलग थानों में धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमें दर्ज हैं.₹

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार भूमाफियाओं के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा जमीनी धोखाधडी,मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त अभियुक्त ताजदीन (गैंग लीडर) व आबिद सहित 12 अभियुक्तों के वखिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है..इन सभी अभियुक्तों द्वारा अपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करने की कार्यवाही तेज़ी से की जा रही है..ऐसे में जल्द ही इन अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी..

गैंगस्टर एक्ट के दायरे में आये अभियुक्त..

01: ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहुवाला माफी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 46 वर्ष

02: आबिद पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी उपरोक्त, उम्र 40 वर्ष

03: मौ0 हारून पुत्र शहादत अली निवासी उपरोक्त, उम्र 42 वर्ष

04: मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी उपरोक्त, उम्र 43 वर्ष

05: मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त, उम्र 41 वर्ष

06: मौ0 आजम पुत्र मौ0 अकरम निवासी उपरोक्त, उम्र 47 वर्ष

07: अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी उपरोक्त, उम्र 41 वर्ष

08: सत्यदेव ओझा पुत्र नथुन ओझा निवासी 105 रीठा मण्डी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 44 वर्ष

09: सद्दाम हुसैन पुत्र ताजदीन निवासी: घिसरपट्टी, हरबंस वाला, थाना पटेलनगर, उम्र 36 वर्ष

10: शोएब पुत्र शौकत अली निवासी: कुटला नवादा, थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 25 वर्ष

11: हलीम पुत्र मकसूद निवासी: लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 38 वर्ष

12: असलम पुत्र नूर हसन निवासी: कल्याण पुर, सहसपुर, उम्र 43 वर्ष

error: Content is protected !!