सहस्त्रताल ट्रेक रेस्क्यू अपडेट:-
◆ SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 04 और ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुँचा दिया गया है। वर्तमान तक कुल 10 ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया जा चुका है। जिनमे से 08 ट्रेकर्स सकुशल सहस्त्रधारा पहुच चुके है। 02 ट्रेकर्स भटवाड़ी में मौजूद है, इसके अतिरिक्त 02 शव बरामद कर भटवाड़ी पहुँचा दिये गये है। शेष ट्रैकरों को रेस्क्यू किये जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

