घर में खड़े ट्रैक्टर की लिफ्ट तथा हिच तथा पर्स चोरी करने वाला शातिर चोर किया थाना सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार, पूर्व में भी कई बार जा चुका है जेल
देहरादून : 22.08.24 को वादी विजय कुमार राणा पुत्र नवीन सिंह निवासी ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर के द्वारा सूचना दी कि अज्ञात अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर में घुसकर उनका पर्स तथा घर में खड़े ट्रैक्टर की लिफ्ट तथा हिच चोरी कर ले गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई तथा घटना के अनावरण हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक के द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये अधिनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियो को तथा CCTV कैमरो का विश्लेषण किया गया । गठित टीम द्वारा 23.08.2024 को चोरी गए सामान के साथ अभियुक्त धीरज ठाकुर को अन्तर्गत धारा 303(2)/331(4)/317(2) BNS खुशहालपुर स्थित शीतला नदी के पास से मुखबिर खास की सूचना पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब अभियुक्त चोरी गए सामान को बेचने के लिए लेकर कहीं जाने की फिराक में था। अभियुक्त को न्यायालय समक्ष पेश करने के उपरांत जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है ।
नाम पता अभियुक्त:-
1- धीरज ठाकुर पुत्र रमेश चंद निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 36 वर्ष।
आपराधिक इतिहास:-
1-मु0अ0सं0 96/2015 धारा 379 411 भादवि0
2-मु0अ0सं0 01/2019 धारा 60 आबकारी अधि0
3-मु0अ0सं0 253/2020 धारा 60 आबकारी अधि0
4-मु0अ0सं0 285/2020 धारा 60 आबकारी अधि0
5-मु0अ0सं0 298/2020 धारा 380/411/457 भादवि0
6-मु0अ0सं0 245/2024 धारा 303(2)/331(4)/317(2) BNS
बरामद माल:-
1-एक लिफ्ट फट्टी, हिच ट्रैक्टर संबंधी उपकरण
2- 7500 नगद
3- एक पर्स व आधार कार्ड (वादी मुकदमा)
पुलिस टीम थाना सहसपुर:-
1.अ0उ0नि0 अरविंद कुमार
2.कानि0 59 दिनेश चौहान
3.कानि0 1428 सुमित कुमार