News India24 uk

No.1 News Portal of India

राज्य निर्वाचन आयुक्त बने रिटायर्ड आईएएस अफसर सुशील कुमार

देहरादून न्यूज डेस्क।। उत्तराखंड के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह पिछले साल गढ़वाल कमिश्नर पद से रिटायर हुए थे. राज्य चुनाव आयुक्त (पंचायतराज एवं स्थानीय निकाय) का पद पिछले आठ महीने से खाली था।

वहीं, अब राज्य में पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार ने सुशील कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है. इसका आदेश गुरुवार को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही वह आयोग कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया.

जानिए कौन हैं सुशील कुमार
कमिश्नर सुशील कुमार 2005 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनके पास कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक की डिग्री और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए की डिग्री है। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में कोर ऑफ इंजीनियर्स में एक कमीशन अधिकारी के रूप में भी काम किया है।

अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने नगर आयुक्त, देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट, पौडी गढ़वाल जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके पास उत्तराखंड के श्रम आयुक्त और गन्ना आयुक्त के रूप में विभिन्न संबंधित विभागों में सेवा करने का भी अनुभव है। उन्होंने सरकार में राजस्व विभाग के सचिव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी काम किया है।

error: Content is protected !!