News India24 uk

No.1 News Portal of India

कोर्ट के आदेश के बाद सहसपुर थाने में 7 माह बाद मारपीट के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज…

कोर्ट के आदेश के बाद सहसपुर थाने में 7 माह बाद मारपीट के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

विकासनगर : कोर्ट के आदेश के बाद थाना सहसपुर की ओर से सात माह बाद मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान पीड़ित ने कई बार थाने के साथ ही एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। गुरुवार रात को कोर्ट के आदेश के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मामला 30 मार्च 2024 का है। पीड़ित कुर्बान निवासी ग्राम खुशहालपुर ने बताया कि उनका खुशालपुर में आम का बगीचा है। आंधी तूफान आने के कारण कुछ पेड़ हवा में गिरकर टूट गए थे जब सुबह वह अपने परिवार के साथ टूटे पेड़ों को हटा रहा था। इस दौरान मासूम पुत्र स्व. कपूरा व उसके दो बेटे मुरसलीन,मुन्तजीर व बेटी निवासीगण ग्राम खुशहालपुर आए और उसके और परिवार के ऊपर लाठी, डंडों और धारधार हथियारों से हमला कर दिया। उसने और उसके बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। हमले में वह लहूलुहान हो गया और परिवार वालों को भी काफी चोटें आई उनके बेटे मूसा मलिक के सर में छह टांके लगे बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत थाना सहसपुर में की लेकिन थाना पुलिस लगातार मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देती रही बल्कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर उनके और उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया उन्होंने एसएसपी को भी शिकायत पत्र भेजा था, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। एसओ मुकेश त्यागी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!