News India24 uk

No.1 News Portal of India

मुनि की रेती : 12.02 ग्राम स्मैक सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…

मुनि की रेती : 12.02 ग्राम स्मैक सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…

टिहरी गढ़वाल: आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में अभ्यस्त अपराधियों का सत्यापन व निगरानी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

19.10.2024 को थाना मुनि की रेती पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त गोपाल जायसवाल उर्फ गोपाली पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर निवासी मकान नंबर 40 गली नंबर 2 चंदेश्वर नगर चंद्रभागा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष को अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 12:02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त:-
गोपाल जायसवाल उर्फ गोपाली पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर निवासी- मकान नंबर 40 गली नंबर 2 चंदेश्वर नगर चंद्रभागा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष

बरामदगी विवरण:-

1- 12.02 ग्राम स्मैक
2- इलेक्ट्रॉनिक तराजू
आपराधिक इतिहास

🧑‍✈ पुलिस टीम:-

1- निरीक्षक प्रदीप चौहान प्रभारी CIU
2- निरीक्षक रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती
3- उ0निo कमल कुमार थाना मुनिकीरेती
4- उ0नि0 ओमकान्त भूषण सीआईयू टिहरी
5- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत सीआईयू टिहरी
6- हे0का0 सुनील सैनी थाना मुनिकीरेती
7- हे0का0 विपुल सीआईयू टिहरी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-

कोतवाली ऋषिकेश

1-मुअसं0 278/10 धारा 60(1) Ex. ACT ( CSNO-176 03-07-2010)
2-मुअसं0- 426/10 धारा 8/18 NDPS Act (CSNO-301 10-11-2010)
3-मुअसं0-47/15 धारा 8/18 NDPS ACT
4-मुअसं0-44/17 धारा 8/18 NDPS ACT CS NO-160 DT. 15-04-2017
5-मुअसं0-488/17 धारा 110 जी CrPC
6-मुअसं0-75/2022 धारा 8/21 NDPS Act

थाना मुनिकीरेती

1-मुअसं0-117/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

error: Content is protected !!