News India24 uk

No.1 News Portal of India

सफाई कार्यों में लापरवाही एवं डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की जानकारी न देने पर कम्पनियों के पदाधिकारियों को डीएम ने लगाई फटकार…

सफाई कार्यों में लापरवाही एवं डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की जानकारी न देने पर कम्पनियों के पदाधिकारियों को डीएम ने लगाई फटकार

अधिकारियों को दिए कम्पनी को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश।

सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कम्पनियों से मांगा उनका रूट प्लान।

निर्धारित संख्या से कम वाहन फील्ड में उतारने पर कड़ी नाराजगी के साथ, नोटिस की कार्यवाही के निर्देश।

देहरादून : 21 अक्टूबर 2024 (जि सू का), जिलाधिकारी/प्रशासक सविन बंसल ने नगर निगम देहरादून सफाई कार्यों समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने कम्पनियों को डोर-टू-डोर कूड़ा की जानकारी मांगी जिस पर पूर्ण जानकारी न दे पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही अनुबन्ध के अनुसार रूट पर वाहन न चलाने पर सम्बन्धित कम्पनियों को नोटिस प्रेषित करने के साथ ही मानकों के अुनरूप अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ कम्पनियों से उनका रूट प्लान मांगते हुए गार्बेज प्वांईट सफाई कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, नगर निगम के अधि0अभि0, इकोनवेस्ट मैनेजमेंट, वाटरग्रेस, आदि कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

error: Content is protected !!