देहरादून जनपद में लगातार अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई होने के बावजूद भी खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे जिसके चलते खनन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही करते हुए जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन परिवहन में 2 जेसीबी मशीन, 1 हायवा, 3 छै टायरा, व दो टैक्टरों को सीज कर चालानी कार्यवाही की गई जिनपर ग्यारह लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया ।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह द्वारा बताया गया कि अवैध खनन परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर आकस्मिक छापेमारी की गई तथा खनन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी की टीम में शबिना नाज (सर्वेक्षक),कुमेर सलाल (खनिज पर्यवेक्षक),योगेश सिंह रावत (सहायक खनिज पर्यवेक्षक),आशिष कुमांई,आशीष गुप्ता, रंजित सिंह, आदि मौजूद रहे।
खनन विभाग ने देर रात की छापेमारी दो जेसीबी सहित आठ वाहनों को किया सीज,लगाया 11 लाख से अधिक जुर्माना
