News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन कर की विश्व कल्याण की कामना

मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन कर की विश्व कल्याण की कामना

केदारनाथ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज केदारनाथ पहुंचकर भगवान श्री केदार बाबा के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करते हुए उत्तराखंड के साथ ही पूरे विश्व के कल्याण की कामना की। केदारनाथ पहुंचने पर हेलीपैड पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यअधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती, प्रशासन के अधिकारियों समेत स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी स्वयंवर, ने पूजा अर्चना संपन्न करवाई।

मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने मुख्यमंत्री को बाबा श्री केदार का महाप्रसाद भेंट किया।

इस अवसर पर केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पपान, प्रोटोकॉल अधिकारी, अरविंद शुक्ला आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!