News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर पुलिस ने किया 3 वारंटियो को किया गिरफ्तार…

देहरादून : न्यायालय से निर्गत NBW की तामील हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा 03.11.2024 को थाना सहसपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत रवाना किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से जारी वारंटो की तामील हेतु वारंटियों के मसकन पर दबिश दी गयी तो वारंटी मौजूद मिले। जिनको न्यायालय से जारी वारंट दिखाकर कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया । अभियान लगातार जारी है।

नाम पता वारंटी:-

1. इम्तियाज पुत्र मोहर्रम अली निवासी लक्ष्मीपुर चांचक थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र- 24 वर्ष सम्बन्धित NBW वाद सं0 50/20244 धारा 8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट न्यायालय स्पेशल जज एन0डी0पी0एस0 एक्ट/अपर जिला एवं सेशन जज विकासनगर देहरादून
2. शकील पुत्र मीर हसन निवासी वार्ड नं0-2 मस्जिद के पास थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र- 36 वर्ष सम्बन्धित NBW वाद सं0-136/2023 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट माननीय न्यायालय स्पेशल जज एन0डी0पी0एस0 एक्ट/अपर जिला एवं सेशन जज विकासनगर देहरादून
3. आजाद अली पुत्र जहूर हसन निवासी लक्ष्मीपुर चांचक थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र-34 वर्ष आंख, कान नाक औसत रंग सांवला कद 5 फुट, 6 इंच, पहनावा – काली शर्ट ,बैगनी पेन्ट, व्यवसाय –मजूदरी , सम्बन्धित NBW वाद सं0-50/2024 अन्तर्गत धारा 8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट

पुलिस टीम, थाना सहसपुर:-

1- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा
2-अपर उ0नि0 प्रमोद काला
3- का0 1274 विकास त्यागी
4-कानि0 226 अनिल कुमार

error: Content is protected !!