News India24 uk

No.1 News Portal of India

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन: उत्तरकाशी पुलिस ने 1.5 किलो चरस के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार…

देहरादून : 23 नवम्बर 2024, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत नशे तथा अवैध मादक द्रव्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार की देर सांय को तेखला पुल के पास से अनिल व रमेश नामक 2 व्यक्तियों के क्रमशः 733 ग्राम तथा 775 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्करों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS Act की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1-अनिल सिंह पुत्र देव चन्द निवासी ग्राम स्यावा पोस्ट- सोरा, भटवाडी उत्तरकाशी, उम्र 36 वर्ष

2-रमेश राणा पुत्र विजेन्द्र सिंह राणा निवासी बयाणा, पोस्ट
2-रमेश राणा पुत्र विजेन्द्र सिंह राणा निवासी बयाणा, पोस्ट मनेरी उत्तरकाशी, उम्र- 40 वर्ष।

बरामद माल- 1 किलो 508 ग्राम चरस (कीमत करीब 3 लाख रु०)

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 विनोद सिंह पंवार

2- हे0कानि0 महेन्द्र सिंह

3- कानि0 दीपक चौहान

error: Content is protected !!