News India24 uk

No.1 News Portal of India

दून पुलिस की पाठशाला में चला यातायात नियमों का पाठ…

 

दून पुलिस की पाठशाला में चला यातायात नियमों का पाठ।

रायावाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं को दी यातायात के नियमों की जानकारी।

उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों तथा आस-पास के लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित।

सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बिन्दुओं पर छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए पुलिस द्वारा उनकी जिज्ञासायो को किया शान्त।

रायवाला : आज 4-12-2024 को रायावाला पुलिस द्वारा एसएसवीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रायवाला में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्गों पर लगे यातायात चिन्हों, चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटों तथा सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकगणो को अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रगणों तथा आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा सडक सुरक्षा व उससे जुडे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारियों से उत्सुकतापूर्वक अपने प्रश्न पूछे गये, जिनका उत्तर देते हुए अधिकारीगणों द्वारा उनकी जिज्ञासाओ को शान्त किया गया।

error: Content is protected !!