News India24 uk

No.1 News Portal of India

सार्वजनिक स्थान पर झगडा एंव गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के सर से दून पुलिस ने उतारा खुमार…

 

सार्वजनिक स्थान पर झगडा एंव गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के सर से दून पुलिस ने उतारा खुमार

5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

क्लेमेंटटाउन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग/शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं।

जिसके क्रम में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 05 अभियुक्त गणों को अन्तर्गत धारा 170 BNSS में चालान करके गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण :-

चंद्रमणि चौक के पास लारेफे कैफे के पास दो पक्षों के मध्य झगडे की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों के 05 लोगों को धारा 170 भा0न्या0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1.हन्नान पुत्र फुरकान नि0 ब्राहामणवाला थाना पटेलनगर दे0दून उम्र-21 वर्ष
2.नवाजिश पुत्र नसीम अली नि0 मेहुवाला थाना पटेलनगर दे0दून उम्र-20 वर्ष
3.अरमान पुत्र नासिर नि0 छोटा भारूवाला थाना क्लेमनटाउन दे0 दून उम्र 19 वर्ष
4.रहमान पुत्र शमशाद नि0 चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष
5.फरमान पुत्र आबिद नि0 कालूवाला जहानपुर थाना बिहारीगढ उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष

पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 गिरीश बडोनी
2.अ0उ0नि0 विजयपाल रावत
3.का0 535 विमलचन्द
4.का0652 कैलाश

error: Content is protected !!