कोतवाली विकासनगर में हुई शिकायत पर मामला दर्ज, जांच जारी
विकास नगर : आज 1/2/2025 को वादी जोगिन्दर सिंह राणा पुत्र कृपाल सिंह निवासी वार्ड नं0 3/413, जहाज वाली कोठी विकासगर, मण्डी चौक विकासनगर जनपद देहरादून ने थाना आकर शिकायत दर्ज करायी कि आज 1/2/2025 को समय करीब 13.30 बजे स्थान गीता भवन चौक विकासनगर में विपक्षी जोगेन्द्र सिंह बेदी पुत्र मनजीत सिंह बेदी निवासी गीता भवन चौक विकासगर द्वारा वादी के साथ गाली गलौच करना, जान से मारने की धमकी देना , वादी को षडयन्त्र मे फंसाकर विपक्षी जोगेन्द्र सिंह बेदी द्वारा पूर्व में वादी के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज करवाना तथा उक्त मुकदमों को निपटाने के लिए वादी को आतंकित कर वादी से 50000 रुपये की धनराशि प्राप्त करना तथा विपक्षी जोगेन्द्र सिंह बेदी द्वारा स्वयं को मीडिया कर्मी बताकर वादी की वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डालने एव आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धमकी दी गई।
वादी जोगिन्द्र सिंह राणा उपरोक्त की प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना विकासनगर में विपक्षी जोगेन्द्र सिंह बेदी उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-37/2025 धारा- 308(2)/352/351(3)BNS पंजीकृत किया गया।