देहरादून : आज-05/02/2005 को मल्हान रेज, देहरादून का प्रभांग देहरादून के अन्तर्गत वनामि गोष्ठि एवं नशा मुक्त उत्तराखण्ड के बावत् एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसके मुख्य अतिथि – पद्मश्री सम्मानित – कल्याण सिंह रावत एवं उनके अतिरिक्त अन्य अतिथि – 1) बी० डी० सिंह- सेवानिवृत्त डी० एफ० औं० । सलाहकार मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड सरकार ३) अभिषेक मेठानी- उपप्रभागीय वनाधिकारी देहरादून का प्रभाग 3> भी गजेन्द्र रमोला – समाजिक कार्यकर्ता 4> मंगेश चौहान- पुलिस उपनिरीक्षक सहसपुर
5) जी० आर० नौटियाल प्रधानाध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज सभावाला
6) दिनेश तोमर – प्रबंधक पलक पल्लिक स्कूल कल्याणपुर,
नफीसूट्टिन प्रबंधक नफीस इण्टर कॉलेज| ग्राम प्रधान संभावाला ।
8) महावीर सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सेनानी एसोशिएशन उत्तराखण्ड.
१) अनुराग गुप्ता सम्पादक हमारी चौपाल.
उपर्युक्त अतिथियों द्वारा गोष्ठि में वनों की अंगनी से सुरक्षा, वन्य जीव सुरक्षा,

पर्यावरण सुरक्षा हेतु क्षेत्र के लोगों को जागरुक एवं उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने हेतु शपथ भी दिलाई गई । इनके अतिरिक्त गोष्ठि में सम्मिलित होने वाले अन्य अतिथि

1> ग्राम प्रधान सभावाला 2 ग्राम प्रधान कल्याणपुर 3 ग्राम प्रधान शेरपुर 4> ग्राम प्रधान सिंहंतीवाला
5) ग्राम प्रधान मुड्डी व राजकीय इण्टर कॉलेज सभावाला, प्राथमिक विद्यालय सुभावाला, नफीस इण्टर कॉलेज, पलम पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्राएं एवं मल्हान रेंज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। एवं वन क्षेत्राधिकारी मल्हान रेंज – ए०डी० सिद्दीकी द्वारा वनाग्नि गोष्ठि में उपस्थित सभी लोगों से वनाग्नि की रोकथाम को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की गई तथा आवश्यक जानकारी दी गई।.

