News India24 uk

No.1 News Portal of India

RAID : रुड़की में एप्पल कंपनी की छापेमारी, नकली सामान बरामद, व्यापारियों का विरोध…

रुड़की में बिक रहा था एप्पल का नकली एसेसरीज, कंपनी के अधिकारियों ने की छापेमारी, बरामद किया नकली सामान – MOBILE SHOP RAID IN रूडकी

रुड़की : हरिद्वार के रुड़की में सिविल लाइन स्थित मोबाइल मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की। दरअसल उन्हें यहां पर कंपनी के नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिली थी। हालांकि कंपनी की इस कार्रवाई का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया और अपनी दुकानें बंद कर दी। जिसके बाद व्यापार मंडल और मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर इकट्ठा हो गए और कंपनी अधिकारियों से वार्ता की। हालांकि छापेमारी के दौरान टीम को नकली सामान भी बरामद हुआ है।

देर शाम एप्पल मोबाइल कंपनी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सिविल लाइन में स्थित रुड़की टॉकीज चौक से मुख्य डाकघर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित मोबाइल मार्केट पहुंचे। जहां पर उन्होंने मोबाइल की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान एक साथ कई दुकानों में कंपनी के अधिकारी घुस गए और मोबाइल पार्ट्स की जांच करने लगे। वहीं इस प्रकार से अचानक हुई कार्रवाई से मोबाइल व्यापारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी मोबाइल व्यापारी जमा हो गए और कंपनी अधिकारियों को दुकानों से बाहर करने के साथ ही अपनी दुकानें बंद कर दी।

हालांकि मोबाइल कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि उन्हें शिकायत मिली है कि यहां पर दुकानों में उनकी कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा है. जिस पर उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई की है।उधर व्यापारियों का कहना था कि जिस दुकान की शिकायत मिली है, उस दुकान में ही कार्रवाई करनी चाहिए। उनका कहना था कि सब दुकानों में कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं है। हालांकि इसी दौरान व्यापार मंडल और मोबाइल एसोसिएशन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की।

वहीं टीम को एक दुकान से नकली सामान भी मिला है, फिलहाल टीम द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व प्रशिक्षु कुश मिश्रा ने बताया कि एप्पल कंपनी का जो नकली प्रोडक्ट मिला है, उसके खिलाफ एप्पल की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि एप्पल के नकली पार्ट्स बरामद किए गए हैं। फिलहाल कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

error: Content is protected !!