उत्तराखंड : अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश में ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार के निर्देशन में दिनांक 01 अगस्त 2021 से एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। अभियान में प्रदेश और प्रदेश से बाहर निवासरत अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा जो ईनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य न करने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।
1 अगस्त से 1 महीने तक चलेगा अभियान
देवभूमि की वादियों को महफूज रखने और वांछित अपराधियों को दबोचने का अभियान एक महीने तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होने जा रही है. यह अभियान पूरे उत्तराखंड में चलाया जाएगा. पुलिस ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है. वांछित अपराधियों को दबोचने के लिए विशेष टीमें बनाई गई है. बताते चलें कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों के खूंखार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ये अभियान चलाया जाएगा.
उत्तराखंड में 550 वांटेड अपराधी
बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड में लगभग 550 वान्टेड अपराधी हैं. वहीं, 150 इनामी अपराधियों में से 50 अपराधी प्रदेश के हैं जिनका डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों पर एक खाका तैयार किया गया है, जिसके तहत सभी अपराधियों की धरपकड़ की जा सके और उन अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके. वहीं, मामले में एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह का कहना है कि पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देश पर एक अगस्त से कार्रवाई शुरू की जाएगी. और जितने भी वॉन्टेड क्रिमिनल हैं, उनकी धरपकड़ की जाएगी.
अन्य राज्यों के अपराधियों पर भी नजर
साथ ही अन्य राज्यों में क्राइम की घटना को अंजाम दे कर राज्य को छुपने के लिए मुफीद मानने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए अन्य राज्यों से भी अपराधियों की सूची मंगवाकर उनसे भी मदद ली जाएगी. साथ ही राज्य पुलिस ने टीमें बनाकर अन्य राज्यों में भेजना भी शुरू कर दिया है.