News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर आगजनी कांड: इंस्पेक्टर अटैच, SOG प्रभारी को नई जिम्मेदारी…

रेस्टोरेंट विवाद में आगजनी: लापरवाही पर इंस्पेक्टर अटैच, जांच के आदेश

देहरादून। 16.3.2025

होली के दिन विकासनगर स्थित एक रेस्टोरेंट के हट पर आग लगाने के मामले को एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पुलिस कार्यालय अटैच कर दिया है। वहीं मामले की जांच एसपी देहात को सौंपा गया है।

14.3.2025 को विकासनगर क्षेत्र में बादामवाला स्थित एक रेस्टोरेंट (जिसमें खानपान व बैठने की सुविधा हेतु कैबिन नुमा फूस के हट बनाए गए हैं) उक्त रेस्टोरेंट में खानपान को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद में एक पक्ष द्वारा रेस्टोरेंट के फूस के केबिन में आग लगा दी गई, जिस संबंध में थाना विकासनगर मे अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत अभियुक्तगण के विरुद्ध अभी तक विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की गई व उक्त पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में उच्च अधिकारियों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं दिए जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर को तत्काल प्रभाव से कार्यालय अटैच किया जाता है।

सम्पूर्ण प्रकरण की सत्यता के लिए पुलिस अधीक्षक विकासनगर को जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिए गए है: एसएसपी देहरादून

आज 16/03/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निरीक्षक विनोद गुसाईं ,प्रभारी SOG को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर स्थानांतरित/ नियुक्त किया गया।

error: Content is protected !!