News India24 uk

No.1 News Portal of India

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चार पुस्तक भण्डारों को कराया गया सीज

देहरादून – 01/04/2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चार पुस्तक भण्डारों को कराया गया सीज।

चारों प्रतिष्ठानों में विक्रय की जा रही स्कूली किताबों में अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कोतवाली नगर में पंजीकृत किये गये थे अभियोग।

अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी चारों प्रतिष्ठानों द्वारा लगातार किया जा रहा था किताबों का विक्रय

कोतवाली नगर

देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार तथा युनिवर्सल बुक डिपो में प्रशासन व राज्य कर विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं की पाठय पुस्तकों में ISNB नम्बर व बार कोड न होने तथा अन्य अनियमितताओं मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराये गये थे। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त भी उक्त प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री की जा रही थी, जिसके सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून को प्राप्त सूचना पर अपराध की पुनरावृत्ति होने व रोकने हेतु प्रशासनिक टीम गठित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को सीज करने के आदेश निर्गत किये गये।

उक्त निर्देशों के क्रम में आज 01-04-25 को पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को बन्द कराते हुए उन्हें सीज किया गया।

error: Content is protected !!