News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में धामी सरकार का एक माह का कार्यकाल रहा बेहद शानदार: विपुल अग्रवाल

भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री विपुल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार का विगत 1 माह का कार्यकाल शानदार रहा है। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने पिछले मात्र 1 माह में जिस प्रकार जनता के लिए निर्णय लिए, संकल्प लिए या फिर घोषणाएं की उससे प्रदेश की समस्त जनता विशेषकर युवाओं को बहुत बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।

भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने कहा कि सरकार के ऐक्शन से चाहें वो अतिथि शिक्षकों के वेतन को 15000 रूपए से बढ़ाकर 25000 रूपए करने का निर्णय हो, चाहें युवाओं को रोजगार की सौगात देते हुए विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों एवं बैकलाॅग की रिक्तियों सहित 20- 22 हजार पदों पर भर्ती का निर्णय हो। या फिर कोरोना से प्रभावित पर्यटन, परिवहन और संबंधित क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपयों के राहत पैकेज की व्यवस्था हो इस सभी से प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा।

इतना ही नहीं कोविड-19 के समय में जिन मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता व संरक्षकों को खो दिया है, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत ऐसे सभी बच्चों का अभिभावक की तरह पूरी ज़िम्मेदारी उठाते हुए धामी सरकार ने उनके बेहतर भविष्य व पालन-पोषण को सुनिश्चित कर दिया है।
विपुल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स को 10,000 रुपए और समूह ग और घ के कर्मचारियों को 3,000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देकर भाजपा सरकार ने सराहनीय कार्य किया है।

भाजपा नेता अग्रवाल ने कहा कि धामी सरकार का सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन व तैयारी हेतु 50,000 रुपए देने के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए भी आर्थिक मदद का फैसला सराहनीय है। इससे प्रतियोगी छात्रों को आर्थिक संबल मिलेगा।

इतना ही नहीं कोरोना काल में दिन-रात नि:स्वार्थ भाव से सेवा में लगे फ्रंट लाइन वर्करों को प्रोत्साहन राशि देकर भाजपा सरकार ने उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया है। आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को पांच माह तक ₹2 हजार प्रोत्साहन राशि और टेबलेट देने का फैसला सराहनीय है।

भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री विपुल अग्रवाल ने कहा कि भूकंप से पूर्व चेतावनी प्राप्त करने हेतु ‘‘उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’’ ऐप प्रारम्भ करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है। इसके माध्यम से भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन प्राप्त की जा सकेगी, जिससे जन सुरक्षा में तत्काल मदद मिलेगी। इतना ही नहीं सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित करने के संकल्प से भी आम जनता में सरकार पर विश्वास भी बढ़ा है। विगत 1 माह में किये गये इस सभी उत्कृष्ट कार्यों के लिए भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: