News India24 uk

No.1 News Portal of India

विस्थापित बंगालियों के जारी होने वाले प्रमाण पत्र से हटेगा पूर्वी पाकिस्तान शब्द: मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में विस्थापित बंगाली समाज को जारी होने वाले जाति प्रमाणपत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ (East Pakistan) शब्द हटा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऐलान किया कि बंगाली समाज के लिए जारी होने वाले प्रमाणपत्र में ‘पूर्वी पाकिस्तान’ का उल्लेख नहीं होगा.

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्कर सिंह धामी जिले के सितारगंज क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में यहां उनसे मिलने आए शक्तिफार्म इलाके के निवासियों के साथ एक मुलाकात के दौरान यह घोषणा की.

जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस घोषणा से उधमसिंह नगर जिले में रह रहे विस्थापित बंगाली समाज की अपने जाति प्रमाणपत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है.

शक्ति फार्म बनेगा उप तहसील

सीएम धामी ने कहा कि विस्थापित बंगाली समाज के लोगों को जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र से अब ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द हटाने संबंधी प्रस्ताव शीघ्र राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शक्ति फार्म को उप तहसील बनाए जाने की भी घोषणा की.

धामी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज उधमसिंह नगर में विस्थापित बंगाली समाज को जारी होने वाले जाति प्रमाण-पत्र से ”पूर्वी पाकिस्तान” शब्द हटाए जाने तथा शक्ति फार्म को उप तहसील बनाने की घोषणा की. इसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा. साथ ही विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में जनता से भेंट की.’

सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बताया कि उधमसिंह नगर में करीब 2 लाख बंगाली रहते हैं और उनके प्रमाणपत्रों पर ‘पूर्वी पाकिस्तान’ की मुहर अपमानजनक है.

error: Content is protected !!