News India24 uk

No.1 News Portal of India

एएनटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने 19 किलो से अधिक डोडे के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर डबल स्ट्राइक।

एएनटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने 19 किलो से अधिक डोडे के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।

एएनटीएफ व किच्छा पुलिस ने आधा किलो से अधिक अफीम के साथ बरेली के नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।

टॉप गियर में ऊधम सिंह नगर पुलिस तोड़ रही नशा तस्करों की कमर , करीब साढ़े सात लाख की अवैध नशीली सामग्री बरामद ।

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कोतवाली किच्छा पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उधम सिंह नगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 13.05.2025 को चौकी दरऊ थाना किच्छा क्षेत्रांतर्गत सैजना मोड़ दरऊ पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चैकिंग के दौरान होतेलाल पुत्र ओमप्रकाश के कब्जे से 573 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। होतेलाल उपरोक्त के कब्जे से अवैध अफीम बरामद होने पर उसे धारा 8/18 NDPS ACT के अंतर्गत समय 17.30 बजे गिरफ्तार कर थाना किच्छा में FIR. NO. 146/2025 धारा 8/18 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध अफीम के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मुसाईद से लेकर आना बताया। उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
बरामद अवैध अफीम की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है।

नाम पता अभियुक्त
होतेलाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला साहूकारा नोगावा चौराहा थाना फतेहपुर पश्चिमी जिला बरेली हाल निवासी- ग्राम लोहार नगलाथाना फतेहपुर पश्चिमी जिला बरेली उम्र-26 वर्ष
बरामदा माल का विवरण
1-573 ग्राम अवैध अफीम
2-01 मोबाइल फोन
3-800 रुपये

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कोतवाली रुद्रपुर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उधम सिंह नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 13.05.2025 को चैकिंग के दौरान ब्लॉक रोड पुराना वन स्टॉप सेंटर के पास से अभियुक्त वेदप्रकाश उर्फ टिंकू के कब्जे से 19 किलो 502 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद होने पर उसे धारा 8/15 NDPS ACT के अंतर्गत समय-17.50 बजे गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में FIR NO- 224/2025 धारा 8/15 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

अभियुक्त से बरामद अवैध डोडा पोस्त के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त बरामद अवैध डोडा पोस्त पराग शर्मा निवासी ग्राम धमोरा थाना मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ आर्टिगा कार से रुद्रपुर लाना बताया। उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदा डोडा पोस्त की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है

नाम पता अभियुक्त

वेदप्रकाश उर्फ टिंकू पुत्र बाबूराम निवासी-ग्राम धमोरा थाना मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-30 वर्ष

बरामदा माल का विवरण
1. 19 किलो 502 ग्राम अवैध डोडा पोस्त
2. 01 अदद मोबाइल फोन ।

error: Content is protected !!