News India24 uk

No.1 News Portal of India

CM उत्तराखंड के “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान को साकार कर रहे हैं SSP मणिकांत मिश्रा

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान को साकार कर रहे हैं एसएसपी मणिकांत मिश्रा।

2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ काशीपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोचा

लाखों में आंकी गई है बरामद नशीली सामग्री की कीमत।

उत्तराखंड :

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व रोकथाम हेतु दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा बांसफोड़न क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 20.05.2025 को मिलन बैंकट हाल के पास अभियुक्त अभियुक्त अनस पुत्र जरीफ को एक गत्ते की पेटी के साथ पकड़ा गया , जिसके द्वारा पूछताछ में उक्त पेटी में नशे की गोलिया होना बताया गया, नशे की गोलिया होने की बात बताने पर तत्काल ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया, ड्रग इंस्पेक्टर के मय टीम के मौके पर आने पर पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से बरामदा पेटी में से Acetaminophen tarmadol hcl & Dicyclomine hcl capsules की 10 कार्टन बॉक्स बरामद हुए जिसमे कुल 2400 नशीले कैप्सूल बरामद हुए है ।

 

औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि बरामदा कैप्सूल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं दी जा सकती है न ही कोई इसे कब्जे में रख सकता है इन कैप्सूलों में मौजूद टर्माडोल स्वपाक औषधि एव मन: प्रभावी पदार्थ में अंतर्गत आता है, पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद होने पर अभियुक्त अनस पुत्र जरीफ को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर कर थाना हाजा पर मुकदमा एफ0आई0आर0 न0- 221/25 धारा- 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है! अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

बरामदा प्रतिबंधित कैप्सूल—
1- ACETAMINOPHEN TRAMADOL HCL & DICYCLOMINE hcl capsules — 2400 कैप्सूल।

गिरफ्तार अभियुक्त
१- अनस पुत्र जरीफ निवासी मझरा वार्ड no-22 थाना काशीपुर usn उम्र करीब-19 वर्ष ।

🔹️पुलिस टीम🔹️
1- sho अमर चंद शर्मा ।
2- ssi अनिल जोशी ।
3- Si सुनील सुतेरी ।
4- आरक्षी सचिन कुमार
5- आरक्षी अमरदीप

6 – वरिष्ठ ड्रग इन्सपेक्टर नीरज कुमार -उधम सिह नगर मय टीम कुमाऊं मंडल

error: Content is protected !!