News India24 uk

No.1 News Portal of India

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

21/05/2025

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

घटना को अंजाम देने वाले 03 वाहन चोर आये दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी मोटर साईकिल हुई बरामद

थाना रायवाला

20/05/2025 को अमन पुत्र सईद नि0 रायवाला बाजार देहरादून द्वारा थाना रायवाला पर एक लिखित तहरीर दी गयी कि  19-05-25 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर के बाहर से उनकी मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-54-ई-2816 को चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 88/2025, धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। को आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही संदिग्धों के प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप 20/05/2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रायवाला रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस रोड से चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-54-ई-2816 के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तीनो अभियुक्त हरिद्वार के रहने वाले है, जिनकी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में मोबाइल, चाट तथा प्रसाद की दुकानें है। तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये तीनों अभियुक्तों द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी के उपरान्त वापस भागते समय मोटर साइकिल के खराब होने के कारण अभियुक्त उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पास झाडियो में छिपाकर चले गये थे, जिसे ले जाने के लिए अभियुक्त आज वापस रायवाला आये थे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटर साइकिल को बरामद कर सीज किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- देव बेरी पुत्र गौरव बेरी नि0 जगदीश आश्रम, खडखडी, कोतवाली नगर हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष
2- गगन पुत्र सुरेश नि0 इन्दिरा बस्ती खडखडी, कोतवाली हरिद्वार, उम्र – 19 वर्ष
3- प्रेम विश्वकर्मा पुत्र ठगमान विश्वकर्मा नि0 मौहल्ला रामगढ हिल बाईपास, खडखडी कोतवाली नगर, हरिद्वार, उम्र – 21 वर्ष

बरामदगी का विवरण :-

1- चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-54-ई-2816
2- घटना में प्रयुक्त पैशन मोटर साईकिल संख्या: यू0ए0-07-एच-0409

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
2- अ0उ0नि0 अरूण कुमार
3- का0 जसवीर
4- का0 अनिरूद्ध
5- का0 हंसराज
6- का0 अनित

error: Content is protected !!