विश्व पर्यावरण दिवस पर सभावाला रेंज परिसर में पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन
देहरादून।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज 05.06.2025 को सबावाला मल्हान रेंज परिसर में स्कूली छात्रों के साथ मनाया गया जिसमें नफीस इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं एवं अध्यापको द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रि० कर्नल रजनीश मदवाल, ग्राम प्रधान सभावाला, पुलिस चौकी प्रभारी सभावाला, पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं अमित खन्ना उत्तराखण्ड फिल्म डवलपमेन्ट कोन्सिल, सम्मिलित हुए साथ ही “एक पेड़ मों के नाम” पर वन परिसर सभावाला में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मल्हान वन रेंज अधिकारी आयामुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा इस मौके पर कहा गया कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगायें तदोपरांत अधोहस्ताक्षरी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान के अवसर पर रेंज परिसर के आस-पास एवं पीटरसन वन मोटर मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया व ग्रामवासियों को पर्यावरण एवं स्वचछता के विषय में जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में रेंज के अधिकारी / कर्मचारियों एवं ग्रामीणो द्वारा प्रतिभाग किया गया।