News India24 uk

No.1 News Portal of India

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया www.ukvc.in का उद्घाटन, पशुचिकित्सकों को मिलेगी डिजिटल सुविधा

देहरादून। 19.06.2025

आज 19 जून 2025 को उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, देहरादून द्वारा पशुचिकित्साविदों को अस्थाई व स्थाई पंजीकरण, नवीनीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, पता परिवर्तन आदि समस्त सुविधाओं को ऑनलाईन उपलब्ध कराने हेतु विकसित वेबसाइट www.ukvc.in का लोकार्पण पशुपालन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा द्वारा आर-08 यमुना कॉलोनी में अपने कैम्प कार्यालय में किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, देहरादून के अध्यक्ष डा० कैलाश उनियाल द्वारा अवगत कराया गया कि वेबसाइट निर्माण का उद्देश्य पंजीकरण संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से संचालित करना है, जिससे पशुचिकित्साविदों को समय और संसाधनों की बचत होगी।

परिषद के रजिस्ट्रार डा० प्रलयंकर नाथ द्वारा परिषद की प्रमुख गतिविधियों एवं पशुचिकित्साविदों के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में मंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

निदेशक, पशुपालन विभाग डा० नीरज सिंघल द्वारा Mu Programs India Private Limited को वेबसाइट निर्माण में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया, साथ ही समस्त पशुचिकित्साविदों से अपील की गई कि वे ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण संबंधित सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

कार्यक्रम में डा० उदय शंकर, अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, डा० राकेश नेगी, मुख्य अधिशासी अधिकारी, यूएलडीबी, डा० बृजेश रावत, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के सम्मानित सदस्यगण डा० एस०एस० बिष्ट, डा० एन०एस० नेगी, डा० रविन्द्र कुमार, डा० अभिषेक नौटियाल, डा० नमित विजल्वाण, डा० मनोज राणा तथा Mu Programs India Private Limited के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवपाल सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!