विकासनगर पुल नंबर 1 के रास्ते यमुना नदी में संचालित अवैध खनन पट्टे को खनन विभाग की टीम ने किया सीज। खनन विभाग ने अलग-अलग जगह से अवैध खनन करते एक जेसीबी और चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई खनन विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ की गई है ।
आपको बता दें कि पुल नंबर एक के रास्ते यमुना नदी में अवैध रूप से खनन पट्टा हो रहा था संचालित जहां से दिन रात खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली और डंपर अवैध खनन कर रहे थे जिसकी खबर हमारे चैनल के द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई जिसका संज्ञान जिला खान अधिकारी नवीन सिंह के द्वारा लिया गया और जिला खान अधिकारी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की कार्यवाही की जिसमें जस्सोवाला आसन नदी में अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए सीज किया गया।
वहीं दूसरी ओर पुल नंबर एक के रास्ते यमुना नदी में अवैध रूप से संचालित खनन पट्टे पर कार्यवाही करते हुए बैरियर पर ताला मारते हुए सीज किया गया तो वही यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को भी सीज करने की कार्यवाही की गई ।यह कार्रवाई खनन विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ की गई है। खनन माफियाओं में हड़कंप मच रहा। खनन माफिया को खनन विभाग की टीम के आने की सूचना पहले हो चुकी थी जिसके चलते सभी खनन माफियाओं ने अपने ट्रैक्टरों को यमुना नदी से पहले ही निकाल लिया था वहीं अगर बात करें खनन माफिया के अवैध खनन भंडारण की तो वहां पर खनन विभाग की टीम ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा जो कि डाक पत्थर रोड पर नहर किनारे ही अवैध भंडारण आसानी से देखे जा सकते हैं। खैर चाहे जो भी हो खनन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करने शेखनन माफियाओं में हड़कंप का माहौल रहा।
खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध खनन पट्टे को किया सीज, एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर भी किया सीज
