आज 05/07/2025 की मलहान रेंज सभावाला में वनक्षेनाधिकारी ए०डी० सिद्धीकी द्वारा “क्न महोत्सव ” का आयोजन किया गया। जिसमें “पलक पालिक स्कूल के लान छात्राओं, अध्यापकों तथा ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रबन्धक पलक पार्कलक स्कूल – दिनेश तोमर जी द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही “एक झूमा पेड़ मां के नाम” पर वन परिसर सम्भावाला में पौध परीका कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में मलहान रेज के समस्त स्टाफ एवं ग्रामवासियों द्वारा पौदा रोपित की गई।