News India24 uk

No.1 News Portal of India

पूर्व सीएम के भांजे आत्महत्या की धमकी का वीडियो हुआ वायरल कप्तान अजय सिंह ने स्पष्ट किया पुलिस का रुख

 

पूर्व सीएम के भांजे आत्महत्या की धमकी का वीडियो हुआ वायरल कप्तान अजय सिंह ने स्पष्ट किया पुलिस का रुख

देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे की आत्महत्या की धमकी का वीडियो वायरल, 18 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे विक्रम सिंह राणा द्वारा आत्महत्या की धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।

 

विक्रम सिंह का कहना है कि उन्होंने इस धोखाधड़ी के मामले में कई बार शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

इस मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में मसूरी सीओ द्वारा इस मामले की जांच कराई जा चुकी है, लेकिन उस दौरान कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए थे।

अब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि आरोपों में दम पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया टीम देहरादून द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का सज्ञांन लिया गया, उक्त विडियो के सम्बंध में एसएसपी देहरादून की बाइट

error: Content is protected !!