थाना विकासनगर
जनपद देहरादून : 24/08/2025,
चौकी हरबर्टपुर थाना विकासनगर क्षेत्र में घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा किया अपना घर आश्रम के सुपुर्द:-
देहरादून : 24-08-25 को चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई की तीन-चार दिन से एक अज्ञात व्यक्ति जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो कि आने जाने वाले राहगीरो व वाहनो को रोकता है व पत्थर फेंकता है जिससे स्थानीय लोगों को जान माल का भय बना हुआ है इस सूचना पर देखा तो एक व्यक्ति हरबर्टपुर में घूमता मिला। जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम ओम के अलावा कुछ नहीं बता पाया व मानसिक विक्षिप्त होना प्रतीत होता है । उक्त व्यक्ति का कोई वारिस नहीं है। जिस पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर उ0नि0 सनोज कुमार द्वारा गैर सरकारी संस्था अपना घर आश्रम शुक्रताल मुजफ्फरनगर से संपर्क कर उक्त व्यक्ति के उपचार एवं अन्य भरण –पोषण हेतु अनुरोध किया गया। उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के सार्थक प्रयासों से उक्त व्यक्ति को दिनांक -24/08/2025 को गैर सरकारी संस्था अपना घर आश्रम शुक्रताल मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के सुपुर्द किया गया ताकि उक्त व्यक्ति भविष्य में सामान्य जीवन जी सके।