News India24 uk

No.1 News Portal of India

सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड

 

सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड

जनपद में 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्रशासन की एक साथ छापेमारी; नमक के सैंपल लेकर जांच को भेजें

सरकारी राशन की दुकानों पर गुणवत्ता विहीन नमक वितरण की मिल रही थी शिकायतें;

डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर, चकराता, विकास नगर, मसूरी एवं तहसीलदार ऋषिकेश ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर एक साथ छापेमारी

देहरादून : 4 सितंबर 2025, जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के तहसील सदर चकराता, विकासनगर, मसूरी , डोईवाला एवं ऋषिकेश में 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी करते हुए नमक के नमूने लिए।

जिला प्रशासन को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर खराब गुणवत्ता वाले नमक वितरित करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी प्रशासन को समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों के माध्यम से जांच के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश के अनुपालन में समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारो ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर छापेमारी करते हुए नमक के नमूने एकत्रित किए।

जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी के दौरान एकत्रित किए गए नमक के नमूनों को सैंपल जांच हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच हेतु भेजे गए हैं तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!