कोतवाली विकासनगर
अवैध खनन के खिलाफ अभियान, विकासनगर पुलिस ने 04 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ीं
डाकपत्थर जलालिया क्षेत्र में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 04 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
जनपद देहरादून : 8/9/2028 आज 8/9/2025 को डाकपत्थर जलालिया क्षेत्र में नदी किनारे चोरी –छिपे अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची । पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक अपने वाहनों (ट्रेक्ट ट्रॉली)को लेकर नदी के रास्ते भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर पकड लिया। मौके पर मौजूद सभी 04 ट्रेक्टर ट्राली वाहनों को पुलिस द्वारा सीज किया गया। खनन में चालानी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। अवैध खनन के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान जारी है। सभी चौकी प्रभारियो को अवैध खनन की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
सीज ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनों का विवरण निम्नवत है
Uk16-3345
Uk16ca-2630
Uk16ca-3762
Uk16ca-3573