कोतवाली सहसपुर देहरादून : 14.09.2025
कोतवाली सहसपुर देहरादून गैगस्टर एक्ट 02 वाछित अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून: 13.09.2025 को कोतवाली सहसपुर देहरादून पर 01 गैग लीडर सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून 2-मुजम्मिल,03-अमीर उर्फ आमिर उर्फ लालू 04– रैंचौ उर्फ शाहबान उर्फ शहबान ,05-शादाब उर्फ फोती 06- उस्मान उर्फ कालु के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर गैगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
। अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार कोतवाली सहसपुर से प्रभारी निरीक्षक शंकर सिह बिष्ट के नेत्रत्व में टीम का गठन किया गया था गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.09.2025 को गैंग लीडर सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून 02- रैंचौ उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून,को खुशहालपुर सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो को आज मा0न्यायालय में पेश किया जायेगा शेष वाछिंत अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहै है ।
1-आपराधिक इतिहास अभियुक्त सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासा खुशहालपुर सहसपुर देहरादून
1- मु0अ0स0 27/2025 धारा 3/5/11गौवश सरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
2- मु0अ0स0 11/2025 धारा 305/(ए)/331(4)/3(5) bns थाना सेलाकुई
3- मु0अ0स0 218/2025 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना सहसपुर
2-आपराधिक इतिहास अभियुक्त रैचौ उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार निवासा खुशहालपुर सहसपुर देहरादून
1- मु0अ0स0 27/2025 धारा 3/5/11गौवश सरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
2- मु0अ0स0 58/2023 धारा 429भादवि व 3/5/11 गौवश संरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
3- मु0अ0स0 11/2025 धारा 305/(ए)/331(4)/3(5) bns थाना सेलाकुई
4- मु0अ0स0218/2025 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना सहसपुर
पुलिस टीम कोतवाली सहसपुर
1-SHO शंकर सिह बिष्ट कोतवाली सहसपुर
2-व0उ0नि0 विकास रावत कोतवाली सहसपुर
3-उ0नि0 विवेक राठी चौकी प्रभारी धर्मावाला कोतवाली सहसपुर
4- उ0नि0 कविन्द्र सिह राणा कोतवाली सहसपुर
5- कानि0 सुधीर कुमार कोतवाली सहसपुर
6-कानि0 कुलदीप सिह कोतवाली सहसपुर
7-कानि0 विकास त्यागी कोतवाली सहसपुर