विकासखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
गंगा दर्शन पब्लिक स्कूल में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शंकरपुर में बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
गुरु राम राय इंटर कॉलेज ने कबड्डी प्रतियोगिता में मारी बाज़ी
ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता : विभिन्न वर्गों में विद्यालयों ने हासिल किए स्थान
शंकरपुर में खेल भावना के साथ हुई ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
गंगा दर्शन पब्लिक स्कूल शंकरपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग रावत व ब्लॉक खेल समन्वयक मोइनुद्दीन खान , प्रधानाचार्य संगीता रावत ने किया , कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 में प्रथम स्थान गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला , द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज पौंधा, तृतीय स्थान गंगा दर्शन पब्लिक हाई स्कूल शंकरपुर ने प्राप्त किया व अंडर 17 में प्रथम स्थान गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर , द्वितीय स्थान गंगा दर्शन हाई स्कूल , शंकरपुर तथा अंडर -19 में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई , द्वितीय स्थान अमरावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाड़ी व तृतीय स्थान डीएवी प्रेम नगर ने प्राप्त किया ।

इस मौके पर रियासत खान रियाज , सलीम सिद्दीकी , मनीष रावत , रोहित नेगी, सुमित लाल, संतोष , सुरजीत , अनीता रावत , परमजीत कौर सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।

