News India24 uk

No.1 News Portal of India

प्रेमनगर हादसा: ट्रैक्टर टोंस नदी में समाया, अब तक 8 शव बरामद

उत्तराखंड।

आज प्रातः प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत परवल में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टोंस नदी में बह गया, जिसमें लगभग 14- 15 लोगों के सवार होने की संभावना व्यक्त की गई है।

घटना की सूचना थाना सेलाकुई से प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर की टीम, जो तत्कालीन समय में थाना सेलाकुई में ही तैनात थी, अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान:

05 शव SDRF द्वारा बरामद किए गए हैं।
03 शव जिला पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।
02 व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए थे।
सर्चिंग के दौरान एक पूर्व में डूबे बालक की बॉडी भी प्राप्त हुई।

लापता व्यक्तियों की खोज हेतु SDRF टीम द्वारा सहसपुर से हरबर्टपुर धर्मावाला पुल तक नदी के पूरे क्षेत्र में व्यापक सर्चिंग की गई। टीम का सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है।

error: Content is protected !!