SDRF टीम ने त्वरित रेस्क्यू कार्रवाई करते हुए महेंद्ररत क्षेत्र से मिले शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया।”
आज 22/09/25 को SDRF पोस्ट त्यूणी से प्राप्त सूचना के अनुसार थाना त्यूणी से जानकारी मिली कि महेंद्ररत नामक स्थान पर एक शव दिखाई दे रहा है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी एएसआई मनीष चौहान अपनी टीम सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर शव को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शव की पहचान सुरेश सिंह s/o दिल सिंह सौरश थाना मोरी उत्तरकाशी के रूप में हुई है।