मल्हान रेंज में ‘सेवा पर्व’ एवं ‘एक पेड़ मेरे नाम’ कार्यक्रम का आयोजन
वन विभाग द्वारा सेवा पर्व एवं पौधारोपण कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दी गई जागरूकता
आज 23 सितम्बर, 2025 को मल्हान रेंज के अंतर्गत “सेवा पर्व” एवं “एक पेड़ मेरे नाम” कार्यक्रम का आयोजन रेंज परिसर सभावाला में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
- आर०बी०एस० रावत, सेवानिवृत्त प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड
- बी०डी० सिंह, सेवानिवृत्त आई०एफ०एस० एवं सलाहकार, मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार सम्मिलित हुए।
साथ ही कार्यक्रम में विकासनगर ब्लॉक अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य शेरपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेरपुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेरपुर, बी०डी०सी० सदस्य सभावाला, ग्राम प्रधान सभावाला, ग्राम प्रधान कल्याणपुर, ग्राम प्रधान शेरपुर, नफीस इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण तथा विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों, गणमान्य सदस्यों एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नीम, अमरूद, जामुन एवं आंवला के पौधे लगाए गए।
आर०बी०एस० रावत, बी०डी० सिंह एवं अयामुद्दीन सिद्दीकी (वन क्षेत्राधिकारी, मल्हान रेंज) ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षों का महत्व, जलवायु संतुलन एवं स्वच्छता के विषय में जागरूक किया।
मल्हान, जमावाला
(अयामुद्दीन सिद्दीकी)
वन क्षेत्राधिकारी, मल्हान रेंज