News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर पुलिस ने चोरी की फिराक में घूम रहे 2 अभियुक्तों को अवैध खुखरी सहित दबोचा

थाना सहसपुर देहरादून : 28.09.2025,

चौरी की फिराक मे घूम रहे 2 नफर अभियुक्तो को सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध खुखरी के साथ किया गिरफ्तार…

देहरादून:  27.09.2025 की रात्री में दौराने चैकिंग गश्त पुलिस टीम द्वारा थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत 01 आशिक पुत्र सलीम निवासी मोहम्मद नगर छोटा रामपुर कोतवाली सहसपुर उम्र 23 वर्ष को धर्मावाला से एक अवैध खुखरी तथा साकिब पुत्र एहसान अहमद निवासी मौहल्ला शहदवाडा थाना नगीना जिला बिजनौर हाल पता छोटा रामपुर महम्मूदपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष को फ्लाईओवर के पास सभावाला से 01 अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुध कोतवाली सहसपुर पर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणो को आज समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त गण:-
1-आशिक पुत्र सलीम निवासी मोहम्मद नगर छोटा रामपुर कोतवाली सहसपुर उम्र 23 वर्ष
2- साकिब पुत्र एहसान अहमद निवासी मौहल्ला शहदवाडा थाना नगीना जिला बिजनौर हाल पता छोटा रामपुर महमूदपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-
अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी:-
02 अदद अवैध खुखरी
पुलिस टीम, थाना सहसपुर:-
1-कानि0 नरेश पंवार कोतवाली सहसपुर देहरादून
2-कानि0 अजीत कुमार कोतवाली सहसपुर देहरादून
3-कानि0मनोज बिष्ट कोतवाली सहसपुर देहरादून
4- कानि0101 सुनील कुमार कोतवाली सहसपुर देहरादून

error: Content is protected !!