News India24 uk

No.1 News Portal of India

जनपद चंपावत : बूम नामक स्थान पर SDRF ने नदी से बरामद किया शव

जनपद चंपावत : बूम नामक स्थान पर SDRF ने नदी से बरामद किया शव

देहरादून : 3 अक्टूबर 2025, को कोतवाली टनकपुर से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पोस्ट टनकपुर से लगभग 05 किलोमीटर दूर बूम नामक स्थान पर नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट टनकपुर से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया किन्तु अंधेरा अधिक होने के कारण शव का पता नहीं चल पाया SDRF टीम द्वारा आज दिनांक 04 अक्टूबर को पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर सर्चिंग की गई।

टीम द्वारा गहन सर्चिंग के उपरांत नदी के बीच से एक पुरुष का शव बरामद किया गया। शव को कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित रूप से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। बरामद शव की पहचान पूरन सिंह पुत्र स्व. जमन सिंह निवासी मटयानी, उम्र 25 वर्ष, जिला चंपावत के रूप में परिजनों द्वारा की गई।

error: Content is protected !!