News India24 uk

No.1 News Portal of India

पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन पछवादून का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न, 700 से अधिक सैनिक परिवार हुए शामिल

पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन पछवादून का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न, 700 से अधिक सैनिक परिवार हुए शामिल


आज पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन पछवादून ने अपना चतुर्थ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें तकरीबन 700 सैनिक परिवारों ने सहभागिता निभाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामशरण नौटियाल जी थे विशिष्ट अतिथि आ0 कैप्टन मेहर सिंह चौहान और सूबेदार लक्ष्मी दत्त मिश्रा थे विशेष अतिथियो में पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात , पूर्व विधायक कुलदीप पाराशर, पूर्व जिला पंचायत एवं पूर्व प्रधान सूरत सिंह चौहान, विकासनगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष नीरू देवी जी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह गुसाई ने की । दून पब्लिक एकेडमी लक्ष्मीपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके धूम मचाई और संगठन में बच्चों के साथ वीर नारियों को भी सम्मानित किया।


पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन पछवादून के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह डोगरा ने पूरी कार्यकारिणी और सभी उपस्थित सैनिक परिवारों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सम्मिलित पी बी ओ आर के केंद्रीय अध्यक्ष पी टी आर शमशेर बिष्ट, सुरेश नौटियाल ,जोगिंदर चौहान, कुलवंत राय, कैप्टन चंदन सिंह कप्तान महेंद्र सिंह नेगी , सुरेश चंदेल , जनेश्वर प्रसाद,वी सुरेश कुमार , कैप्टन सुरेश चंदेल, अमर सिंह राणा, देवेंद्र रावत, राजेश सकलानी, भूपेंद्र थापा, चरण सिंह राठौड़ आदि सम्मिलित थे

error: Content is protected !!