News India24 uk

No.1 News Portal of India

थाना विकासनगर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में कुल 16.97 ग्राम स्मैक, के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार…

कोतवाली विकासनगर देहरादून
 10.10.2025

थाना विकासनगर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में कुल 16.97 ग्राम स्मैक, के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु तथा खण्डहर व सूनसान जगहो पर लगाता चैकिंग करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 09.10 .25 को चैकिंग के दौरान कोतवाली विकास नगर क्षेत्र से 02 अभियुक्त को 16.97 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकास नगर पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-
1. फुरकान पुत्र इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर विकास नगर उम्र 33 वर्ष
2. शक्ति सिंह पुत्र सुरेश पुंडीर निवासी भेजावाला विकास नगर उम्र 35 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त फुरकान
1.मु0अ0सं0-35/2022 धारा-8/21ndps act थाना विकासनगर
2.मु0अ0सं0-290/2025 धारा-8/21/29 ndps act थाना विकासनगर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शक्ति सिंह
1 मु0अ0स0 179/2005 धारा 279/338 भादवि थाना विकासनगर ।
2- मु0अ0स0 120/2007 धारा 60 ex act थाना विकासनगर ।
3- मु0अ0स0 276/2017 धारा 8/21 ndps act थाना विकासनगर ।
4- मु0अ0स0 02/2023 धारा 8/21 ndps act थाना विकासनगर ।
5- मु0अ0स0 53/2021 धारा 8/21 ndps act थाना सहसपुर
6- मु0अ0स0313/2021 धारा 8/21 ndps act थाना सहसपुर ।
7- मु0अ0स036/2022 धारा 8/21 ndps act थाना श्रीनगर पौडी गढवाल
8-मु0अ0सं0 291/2025 धारा-8/21/29 ndps act थाना विकासनगर

बरामदगी विवरण
1.अभियुक्त फुरकान से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक।
2.अभियुक्त शक्ति सिंह से 8.67 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम
1-उ0नि0 संदीप पंवार कोतवाली विकास नगर
2-उप निरीक्षक मयंक त्यागी कोतवाली विकास नगर
3-कानि0 256 पदम सिंह
4.कानि0 524 रविन्द्र
5.कानि0 132 सुरेन्द्र
6.कानि0 1676 पवन बिष्ट

error: Content is protected !!