News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर पुलिस का अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान, 25 व्यक्तियों पर कार्यवाही

कोतवाली सहसपुर देहरादून -13.10.2025

कोतवाली सहसपुर पुलिस के द्वारा सडक सरे आम पर किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान, चलाकर 10 व्यक्तियो का धारा 152 bnss तथा 15 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही ।

आज को 13.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में सडक सरेआम पर रोडी बजरी फडफेडी ठेली लगाकर यातायात व्यवस्था, पैदल आवामन की समस्याओ के दृष्टिगत न्यूसेंस फैलाने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध अतिक्रमण अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसपुर द्वारा टीम का गठन कर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बाजार सहसपुर रामपुर शंकरपुर सिहनीवाला, सभावाला,धर्मावाला अतिक्रमण अभियान चलाया गया ।

उक्त अतिक्रमण अभियान में 10 व्यक्तियो का चालान धारा 152 bnss तथा 15 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही कर 3000 रुपये का जुर्माना वसुला गया । अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

error: Content is protected !!