कोतवाली विकासनगर
जनपद देहरादून : 14/10/2025
साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा आशाराम वैदिक इण्टर कॉलेज विकासनगर में चलाया जन जागरुकता अभियान
आज 14/10/2025 को जनपद में चलाये जा रहे साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा आशाराम वैदिक इण्टर कालेज विकासनगर में साईबर सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया । विद्यालय उपस्थित छात्र –छात्राओं एवं अध्यापकों को साईबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम में बताया गया कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए ओटीपी या मांगी गयी निजी जानकारी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साईबर अपराध घटित होता है तो तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायें । जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस द्वारा वर्तमान में घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों से बचने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । छात्र-छात्राओं को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया गया ।