News India24 uk

No.1 News Portal of India

अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी देश में 176 नए मामलों के साथ ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1889 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 578 मामले हैं जबकि दिल्ली 351 मामले के साथ दूसरे स्थान पर है। केरल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां कुल 174 मरीज हो गए हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात(152) तेलंगाना(67), कर्नाटक(74) हरियाणा (63), ओडिशा (37),पश्चिम बंगाल(20), आंध्र प्रदेश (17), मध्य प्रदेश (9), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (8), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), अंडमान एवं निकोबार (2), गोवा (5), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1) और पंजाब में 1 मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!